
शिल्पी सौंदर्य निखार केंद्र
April 16, 2024
अर्चना कोहली 'अर्चि' / February 16, 2025
अदृश्य
रात को मिस्टर इंडिया चलचित्र देखकर मन में बार-बार खयाल आ रहे थे,काश मेरे अंदर भी अदृश्य होने की शक्ति होती तो बड़ा मज़ा आता। मनमर्जी से कुछ भी करो। कोई रोक-टोक नहीं। जब मन करे, अदृश्य होकर कहीं पर भी चले जाओ। न टिकट खरीदने का चक्कर और न ही पतिदेव से मनुहार का।
इसी ऊहापोह में सोचते-सोचते कब नींद आ गई, पता नहीं। अचानक किसी की गंभीर आवाज़ सुनाई दी-
"पुत्री। क्या सच में अदृश्य होना चाहती हो।" डरकर उठी तो देखा, सामने चित्रगुप्त खड़े थे।
मैं थर-थर कांपने लगी, लगा, मेरा अंत समय आ गया।
यह देखकर वे मुसकराते हुए बोले-
"पुत्री डरो नहीं। तुमने इस जिंदगी में अभी तक जो पुण्य किए हैं, उसके एवज में तुम्हें आज रात के लिए अदृश्य होने की शक्ति प्रदान कर सकता हूँ। बस एक शर्त है।"
खुशी से हाथ जोड़ते हुए मैंने पूछा-
"क्या शर्त है महाराज।"
"तुम्हें धर्मराज के वाहन भैंसे पर बैठकर ही अदृश्य होने की शक्ति मिलेगी।"
"वो किसलिए।" मैंने हकलाते हुए कहा।
"बहुत दिनों से खाली बैठे-बैठे वो मुटियाता जा रहा है। बोलो मंजूर है।"
"जी। मंजूर है।"
चित्रगुप्त के हाथ हिलाते ही धर्मराज का वाहन भैंसा हाज़िर हो गया। मुझे देखते ही उसने अपने सुर में मना कर दिया।
चित्रगुप्त के पूछने पर उनके कान में भैंसे ने अपना मुँह लगा दिया। सुनते ही चित्रगुप्त ने कहा-
"माफ कीजिए आपकी अदृश्य होने की शक्ति फिलहाल पूरी नहीं हो सकती, क्योंकि यह आपको ले जाने से मना कर रहा है!"
"पर क्यों!"
आपके लकड़ी जैसे शरीर को देखकर इसे लग रहा है, कहीं आप हवा में ही कहीं उड़कर हमेशा के लिए ही अदृश्य न हो जाएं। उसकी बदनामी इसके सिर लग जाएगी, इसलिए पहले पुत्री अपना वज़न कुछ बढ़ाओ। इसके बाद कुछ करते हैं, कहकर चित्रगुप्त और भैंसा अदृश्य हो गए। मैं नींद में चिल्लाने लगी, अब मेरी इच्छा का क्या होगा!"
मेरी आवाज़ से पतिदेव उठ बैठे और मुझे झिंझोड़ते हुए पूछा-
"कौन सी इच्छा। हर इच्छा तो तुम्हारी पूरी की है। कौन- सी रह गई है, जो नींद में डरा रही हो।"
"कुछ नहीं। शायद सपना था।" कहकर मैं करवट बदलकर सो गई, वज़न बढाने का सपना देखने के लिए, ताकि अदृश्य होने की शक्ति प्राप्त हो सके।
अर्चना कोहली "अर्चि"
नोएडा (उत्तर प्रदेश)
We'd love to hear from you! Send us a message using the form below.
Sector-31 Noida,
Noida, U.P.(201301), India
contact@archanakohli.com
archanakohli67@gmail.com