
बेटी मुझ पर बोझ नहीं
November 18, 2022
अर्चना कोहली 'अर्चि' / March 20, 2021
ऑफिस से घर आते ही शेखर ने सुरभि से कहा- सुरू, आज तुम्हारी डिनर तैयार करने की छुट्टी ।
क्या आज आपका डिनर तैयार करने का विचार है? सुरभि ने हंसते हुए पूछा।
नहीं बाबा, आज तो हम बाहर डिनर करेंगे! इसी कारण मैंने ऐसा कहा।
इस तरह अचानक! क्या कोई खास बात है।
जी हां मैडम। एक खुशखबरी है। वैसे तो तुम्हें फोन पर भी सुना सकता था, पर इससे तुम्हारे मुखमंडल पर अनायास मिली
खुशी की आभा कैसे देख पाता!
कौन-सी खुशखबरी!
मेरा प्रोमोशन हो गया है। अब मैं रीडर से प्रोफेसर बन गया हूं।
अरे वाह! यह तो सच में बहुत बड़ी खुशखबरी है।
सुरू, सूची में मेरे अलावा दो और सहकर्मियों के नाम भी थे लेकिन अंत में मेरे ही नाम पर सहमति बनी।
बहुत-बहुत बधाई हो प्रोफेसर साहब! अच्छा अब यह तो बताइए, इस नाचीज़ के हाथ की बनी चाय पियेंगे या बाहर की स्पेशल मसाला चाय।
चाय तो मैं तुम्हारे हाथ की ही पीऊंगा। बाहर की चाय में वैसा स्वाद कहां जो तुम्हारे हाथ की बनी चाय में है।
तारीफ करना तो कोई आपसे सीखे। अब आप भी जल्दी से तरोताज़ा हो जाइए। तब तक चाय भी बन जाएगी।
चाय पीने के बाद तैयार होकर शेखर और सुरभि डिनर के लिए अपने मनपसंद रेस्टोरेंट के लिए घर से निकले।
कुछ देर बाद रेस्टोरेंट पहुंचने पर•••
ऑर्डर सर।
दो स्वीटकॉर्न सूप, मशरूम-मटर की सब्ज़ी, पुलाव, मसूर-दाल और पांच बटर रोटी।
जी सर।
और सुनो, पहले सूप ले आना।
जी सर अभी लाया।
सूप पीते हुए सुरभि ने पूछा, सुनो जी, आपने आज मेरी पसंद का ही खाना ऑर्डर किया है। अपनी पसंद का तो कुछ भी ऑर्डर नहीं किया। ऐसा क्यों?
घर पर तो तुम हमेशा मेरी ही पसंद का बनाती हो। कभी अपनी पसंद का तो बनाते मैंने तुम्हें नहीं देखा। कहने पर कहती हो, तुम्हारी पसंद मेरी पसंद। इसी कारण रास्ते में ही मैंने सोच लिया था, आज तुम्हारी पसंद का ही खाना ऑर्डर करूंगा। शेखर ने कहा।
हाउ स्वीट!
खाने के बाद सुरभि ने वेटर से दो प्लेट मालपुए लाने को कहा तो शेखर सोचने लगे,यह तो मेरी पसंद है। सुरभि को तो मालपुए ज्यादा पसंद नहीं हैं।
किस सोच में डूबे हैं जी। शौक फरमाइए।
सच ही है, एक-दूसरे की पसंद का ख्याल रखना भी तो प्यार है इसके लिए मौखिक अभिव्यक्ति की कोई आवश्यकता नहीं।
We'd love to hear from you! Send us a message using the form below.
Sector-31 Noida,
Noida, U.P.(201301), India
contact@archanakohli.com
archanakohli67@gmail.com