
हमारी संस्कृति
October 28, 2023
अर्चना कोहली 'अर्चि' / March 14, 2023
कुछ नारियाँ अधिकारों का कर रही दुरुपयोग
बिना बात के अपने पति पर लगाती अभियोग।
प्रताड़ना का झूठा इलजाम पुरुषों पर लगता है
नारी के हाथों सदा ही उन्हें तिरस्कार मिलता है।।
झूठी शिकायत करके भिजवाती हैं कारावास
सीधेपन का फायदा उठाकर उन्हें देती हैं त्रास।
झूठे केस में होती उनके चरित्र की चीर-फाड़
कठघरे में खड़ा करके जिंदगी देती वे उजाड़।।
शिकारी समान बनाती उनको अपना शिकार
कटु वचनों से उसके घायल मन होता बारंबार।
छोटी-सी बात को बड़ा बना फैला देती रायता
भोली भाली बन दिखाती हैं वह बहुत क्रूरता।।
दहेज लेने का आक्षेप परिवार पर लगाती हैं
तो कभी मौत को गले लगा उन्हें फँसाती हैं।
कभी अपनी जिद में आ प्रपंच वह रचाती हैं
सरेआम इज़्जत की वह धज्जियाँ उड़ाती हैं ।।
बनाए गए थे स्त्रियों की सुरक्षा हेतु ही नियम
पर कुछेक ने बना लिया था जीत का माध्यम।
निर्दोष होने पर हो जाते हैं कुछ पुरुष बदनाम
लोगों की नजरों में बिगड़ जाता कुल का नाम।।
भले आज पहले की तुलना में आया है बदलाव
जानकर सच्चाई कुछ को मिला आज इंसाफ।
लेकिन आँकडा उनका अभी भी है बहुत कम
अधिकतर मामलों में छाया हुआ है गहन तम।।
अर्चना कोहली “अर्चि”
We'd love to hear from you! Send us a message using the form below.
Sector-31 Noida,
Noida, U.P.(201301), India
contact@archanakohli.com
archanakohli67@gmail.com