
हमारी संस्कृति
October 28, 2023
अर्चना कोहली 'अर्चि' / June 8, 2022
नवीन ऊर्जा के लिए हमें चाहिए विश्राम
दिनभर के काम के बाद होता है विराम।
जीवन जीने के लिए आवश्यक है कर्म
थक जाता तन-मन भी करने से श्रम।
जीवन बिन विश्राम के होता अस्तव्यस्त
स्फूर्ति के अभाव से व्यक्ति होता सुस्त।
ऊर्जा-ह्रास से निज बल क्षीण होने लगता
स्वास्थ्य पर उसका असर दिखने लगता।
जिंदगी की भागदौड़ में थक है तन-मन
अपने लिए भी चाहिए क्षण-भर सुकून।
जैसे सुंदर सवेरा आता है रात के बाद
वैसे ही आराम चाहिए कठिन श्रम बाद।
अर्चना कोहली ‘अर्चि’
We'd love to hear from you! Send us a message using the form below.
Sector-31 Noida,
Noida, U.P.(201301), India
contact@archanakohli.com
archanakohli67@gmail.com