हमारी संस्कृति
October 28, 2023
अर्चना कोहली 'अर्चि' / May 19, 2022
गौतम बुद्ध ने ज्ञान प्राप्ति के लिए सबकुछ छोड़ दिया। पर क्या अपनी पत्नी यशोधरा का त्याग किसी भी मायने में उनसे कम था। भगवान बुद्ध के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए मैने अपनी कल्पना से यशोधरा की मनोस्थिति कैसी रही होगी, उसे चित्रित करने का एक प्रयास किया है।
मैं यशोधरा, मन की व्यथा किससे कहूँ
लोगों की घूरती निगाहों को कैसे सहूँ।
बिना कहे ही चले गए क्यों थे चुपचाप।
कुछ न कुछ तो मुझसे बोल जाते आप।।
माना कि पाना था एक अद्भुत ही ज्ञान
जग के लिए करना था काम अति महान।
प्रियवर! नया नहीं था आपका-मेरा साथ
फिर भी क्यों छोड़ दिया था मेरा हाथ।।
अर्थांगिनी होते हुए भी न आपने जाना
कंटक सम राह की बाधा ही तो माना।
जाने के वक्त आपके मैं थी निद्रासीन
सदैव के लिए क्यों कर दिया गमनीन।।
सबके दुख का था आपके मन में ध्यान
फिर क्यों मेरी पीड़ा का नहीं हुआ भान।
कब तक सभी के प्रश्नों का मैं दूँगी उत्तर
बिन तेरे जिंदगानी हो गई तितर-बितर।।
मेरी छोड़ो, क्या राहुल का आया ध्यान
जो है आपके-मेरे प्यार-सरगम का गान।
जाना ही तो लेकर चले जाते हमको संग
बिन कहे चले जाने से हूँ अभी तक दंग।।
इतने बरस साथ रहे, क्या मुझे पहचाना
कंटक सम बाधा हूँ, क्या इतना ही जाना।
राहुल और मैं हूँ, आपकी ही जिम्मेदारी
जिम्मेदारी क्या हमारे प्रति निभा ली सारी।।
राहुल के प्रति क्या कर्तव्य न कोई था नाथ
पितृ-प्रेम से वंचित करके क्यों छोड़ा साथ।
दिन तो फिर भी किसी तरह लेती मैं काट
लेकिन रात को नयनों से होती है बरसात।।
मानती हूँ आपका उद्देश्य था पाना बुद्धत्व
पर राहुल का हक नहीं क्या पाना ममत्व।
जानती हूँ, सन्यास को ग्रहण करना था
पर जाने से पहले दो शब्द तो कहना था।।
अंदेशा न था, जल्दी ही छूट जाएगा साथ
क्यों राहुल और मुझे बना दिया है अनाथ।
पता नहीं फिर कभी हो पाएगी मुलाकात
क्या कभी भी याद न आए सुंदर जज्बात।।
नन्हे-से राहुल के प्रश्नों का नहीं है जवाब
रातभर आते रहते हैं आपके मुझे ख्वाब।
क्यों छोड़ दिया सभी को ही मंझधार में
क्यों दिल तोड़ दिया सभी का तार-तार।।
माना जो चाहा था, वह मिल ही जाएगा
पर क्या खोया, मन कभी जान पाएगा।
मैं हूँ यशोधरा, क्यों नहीं गए मुझे कहकर
कभी आओगे, मेरे प्रश्नों का जवाब बनकर।।
चित्र आभार: (गूगल से)
We'd love to hear from you! Send us a message using the form below.
Sector-31 Noida,
Noida, U.P.(201301), India
contact@archanakohli.com
archanakohli67@gmail.com