Poems


Poems

आओ देश को स्वच्छ बनाएं

अर्चना कोहली 'अर्चि' / April 8, 2021

प्रदूषित हो गया परिवेश हमारा 

 सर्वदा स्वच्छ रहे परिवेश हमारा।

साफ-सफ़ाई करने में सब जुट गए

कूडा-कचरा हटाने में लग गए।।

झाड़ू-तसला लेकर सब आ गए

देश को स्वच्छ बनाने में लग गए।

कनक-सा परिवेश बनाने में जुटे

गंदगी जड़ से मिटाने में लग गए।।

स्वच्छ करें हम नदी-तालाब-झरने

प्लास्टिक-कचरे से न दें इसे भरने।

कायाकल्प कर दें धानी धरा का

परचम लहरा दें हम भारत का।।

शुद्ध -निर्मल प्यारी हवा बहती रहे

हरियाली से वसुधा सुसज्जित रहे।

कुदरत का यों तिरस्कार न करना

ईश्वरीय भेंट का सम्मान ही करना।।

पानी कहीं पर इकट्ठा न होने देना

मच्छरों को तुम रोग फैलाने न देना।

सर्वदा ही स्वच्छ रहे परिवेश हमारा 

सुंदर स्वास्थ्य ही हो सर्वदा हमारा।।

Related Post

Reply to Archana

Contact

We'd love to hear from you! Send us a message using the form below.

Address

Sector-31 Noida,
Noida, U.P.(201301), India

Email Us

contact@archanakohli.com

archanakohli67@gmail.com