हमारी संस्कृति
October 28, 2023
अर्चना कोहली 'अर्चि' / February 20, 2017
नए-नए साल का पहला त्योहार आया
मस्ती से भरा लोहड़ी का उत्सव आया।
सर्द-सर्द मौसम के बीच प्यारी रुत आई
प्यारे बसंत के आगमन की सूचना लाई।।
बाज़ार सज गए हैं मूँगफली-गजक से
पतंगों का प्यारा मौसम आया फिर से।
बच्चों की टोलियाँ नाच उठी मस्ती से।
धानी धरा सुसज्जित हुई हरियाली से।।
मार्तंड की चाल है अब बदलनेवाली
खुशियों की बरसात है अब होनेवाली।
रबी की फसल पककर हो गई है तैयार
खग संग होड़ लगाने पतंगे हैं तैयार।।
चहचहाते विहगों की फौज ने डेरा डाला
लोहड़ी के गीतों सर्वत्र सुंदर समां बाँधा।
सर्द-सर्द हवाओं ने कुछ नरमी है बरती
सबके दिलों में स्फूर्ति-सी यह भरती।।
दिन बड़े और रातें हो जाती हैं छोटी
खुशी मनाने का सिर्फ एक बहाना होती।
एकत्र हो सब अग्नि संग महफिल सजाते
नाच-गाना-खाना-पीना सब संग करते।।
हर्षोल्लास से सब जन लोहड़ी मनाते
भाईचारे अपनत्व का ही संदेश फैलाते।।
We'd love to hear from you! Send us a message using the form below.
Sector-31 Noida,
Noida, U.P.(201301), India
contact@archanakohli.com
archanakohli67@gmail.com