Poems


Poems

बरखा रानी

अर्चना कोहली 'अर्चि' / February 18, 2017

रुनझुन-सी प्यारी बरखा रानी आई
झोली में भरकर नन्ही-नन्ही बूँदें लाई।
रिमझिम फुहारें मन को लगें अति प्यारी
महक उठे वन-उपवन की क्यारी-क्यारी।।

कजली गाने को सब जन मचल उठें
प्यासी नदियाँ-झरने सब किलक उठें।
खुशियों की सौगात भरकर नन्ही-बूँदें आईं
गरमी से राहत हम सबने मिलकर पाई।।

शुष्क धरा भी हर्ष-से गमक उठी
कलरव करते पंछियों की फौज भी छाई।
हरियाली का साम्राज्य फिर से छाया
ठुमक-ठुमककर मोर ने सुंदर नाच दिखाया।।

पीहू-पीहू कर पपीहा कोलाहल मचाएँ
बच्चे युवा सब प्रमुदित हो झूमें-गाएँ।
पुष्पों पर बैठ तितलियाँ-भँवरे मधुर गीत सुनाएँ
टर्र-टर्र करते दादुर अपना प्यारा राग सुनाएँ।।

अलसाई  कलियाँ भी हौले से मुसकाईं
देखो, देखो, मदमाती चाल से बरखा रानी आई
तरु-पल्लव भी उल्लसित होकर झूमें -लहलहाएँ
सूर्य-चंद्र भी घबराकर बादलों में छिप जाएँ।।

रुनझुन-सी प्यारी बरखा रानी आई
झोली में भरकर नन्ही-नन्ही बँदें लाईं।।

Related Post

Reply to Archana

Contact

We'd love to hear from you! Send us a message using the form below.

Address

Sector-31 Noida,
Noida, U.P.(201301), India

Email Us

contact@archanakohli.com

archanakohli67@gmail.com