

Poems

Poems
क्या जला पाएँ हैं रावण
अर्चना कोहली 'अर्चि' / October 03, 2025
अग्नि में फूँकते हर साल ही हम
लंकापति रावण को,
पर क्या जला पाए हैं
हृदय में छिपकर बैठे,
ईर्ष्या-द्वेष-अहंकार के पुतले।
शिव को प्रसन्न करने के लिए
दशानन ने शिवलिंग पर
दसों के दसों सिर,
चढ़ा दिए पर क्या,
हम त्याग पाए कोई भी व्यसन।
मायावी रूप धर देवी सीता का
हरण कर लिया,
शक्तिशाली लंकेश्वर ने,
पर क्या हम नहीं
हरते किसी के भी विश्वास को।
क्रोध में आकर महाशक्तिशाली
वेदों के ज्ञाता रावण ने,
सबके सामने विभीषण को
त्यागा, हम भी तो
गुस्से में बिखेर दें नाजुक रिश्ते।
अभिमान में अपने पूरे कुल का
लंकेश ने किया विनाश
ओ मनुज! तुम भी तो
घमंड में मर्यादा तोड़,
अपना करते रहते हो सर्वनाश।
माना कुछ बुराइयांँ दशग्रीव में
पड़ी भारी गुणों पर वे
पर तुम भी तो,
बुराइयों को सींच रहे
अंतर्मन की बंद वाटिका में रोज।
बुराई पर सच्चाई का प्रतीक है
विजयादशमी का त्योहार
पर क्या सच में,
जलाकर रावण को,
भस्म कर पाए हर बुरी आदत।
जलाए दशहरे पर बस हमने
रावण-कुंभकरण-मेघनाथ
के मात्र पुतले,
पर क्या अच्छाइयाँ उनकी
कुछ भी कर पाए हो ग्रहण।
हराया क्या हम सबने मिलकर
दूसरों के प्रति मन में बसी,
नाग-सी विषैली सोच को
जो धर्म-भाषा-जाति,
के नाम पर खींच देती दीवारें।
बस करो अब करना दिखावा
जलाना है तो जलाओ,
मन के भीतर छिपे हुए
हर एक बुराई रूपी रावण को।
अर्चना कोहली 'अर्चि' (नोएडा)
Related Post
No related posts found for category.
Contact
We'd love to hear from you! Send us a message using the form below.
Address
Sector-31 Noida,
Noida, U.P.(201301), India
Email Us
contact@archanakohli.com
archanakohli67@gmail.com